Bhopal News: पूर्व प्रेमिका से विवाद के बाद हुई वारदात, युवती ने एफआईआर दर्ज कराने से किया इंकार

भोपाल। बंसल कॉलेज के गेट पर एक छात्र को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में हुई थी। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि इस मामले में युवती मुख्य किरदार है। जिसने किसी तरह की एफआईआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया है।
ब्रेकअप के बाद पहुंचा था मनाने
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार कोकता स्थित बंसल कॉलेज (Bansal College) के बाहर यह घटना 15 जनवरी की दोपहर ढाई बजे हुई थी। हमले में लक्की अहिरवार (Lucky Ahirwar) उम्र 20 साल जख्मी है। वह मंडीदीप का रहने वाला है। वह जिस कॉलेज में पढ़ता है उसके जरिए ही एक छात्रा से उसकी मेलजोल हुई थी। दोनों के रिश्ते तीन साल से मधुर थे। लेकिन, छह महीने पहले दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था। इसी बात को लेकर वह उसको बंसल कॉलेज के बाहर उसे मनाने पहुंचा था। छात्रा भी रायसेन (Raisen) जिले के मंडीदीप (Mandideep) की रहने वाली है। गेट के बाहर जब दोनों के बीच बहस चल रही थी, तभी वहां कुछ लड़के आ गए। जिसके बाद लक्की अहिरवार के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। वह बेसुध होकर सड़क पर गिर गया। यह घटना पुलिस के पास पहुंची तो युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया। छात्रा का कहना था कि वह परिवार से राय लेने के बाद मंडीदीप में प्रकरण दर्ज करा देगी। वहीं घायल छात्र के बयान अभी तक नहीं हो सके हैं। जिस कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।