Bhopal News: दोस्त ने बातचीत कर दी थी बंद, तनाव के चलते खुदकुशी

भोपाल। एनआरआई कॉलेज में नर्सिंग की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अयोध्या नगर थाना पुलिस कर रही है। प्राथमिक जांच में दोस्त के अचानक बातचीत बंद कर देने के कारण तनाव में होने की बात सामने आई है।
बातचीत बंद होने से तनाव में थी
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार अरुणा परतेती (Aruna Parteti) पिता रामप्रकाश परतेती उम्र 23 साल ने खुदकुशी 14 जनवरी दोपहर की थी। जिसकी जानकारी अयोध्या नगर थाना पुलिस को तीन बजे पड़ोसी शर्मिला पॉल (Sharmila Paul) के घर पहुंचने पर पता चली थी। अरुणा परतेती पढ़ाई करने के अलावा निजी अस्पताल मेें पार्ट टाइम नौकरी भी करती थी। वह मूलत: छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है। वह शारदा नगर (Sharda Nagar) में पांच साल से किराए से रह रही थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि युवती का एक युवक के साथ काफी लगाव था। वह कुछ अरसे से उससे मुलाकात नहीं कर रहा था। इसके अलावा उसने बोलचाल भी बंद कर दी थी। जिस कारण वह तनाव में चल रही थी। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने मर्ग 0001/26 कायम कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजकर परिजनों को खबर कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।