Bhopal News: थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज

भोपाल। हत्या के मामले में जमानत से छूटकर आए बंदी ने अपनी सगी बेटी के साथ ज्यादती को अंजाम दिया। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की छोला मंदिर थाना पुलिस कर रही है। इस मामले का आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
हत्या के मामले में काट रहा था सजा
छोला मंदिर (Chola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 19 साल है जो एक बस्ती में रहती है। पीड़िता अपनी दादी के साथ यहां रहती है। उसके पिता को सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उसे जिला अदालत से सजा भी हुई है। वह जेल में सजा काट रहा था। आरोपी पिता इसी महीने 15 दिसंबर को जेल (Jail) से छूटा था। जिसके बाद वह घर पहुंचा और उसने बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला 26 दिसंबर तक लगातार चला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण 683/25 दर्ज कर लिया है।
पैरोल अथवा जमानत पर निगरानी जरुरी
इस मामले में छोला मंदिर थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी (TI Saraswati Tiwari) की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। दरअलस, पैरोल अथवा जमानत मिलने पर बाहर आने वाले बंदियों की जानकारी संबंधित थाने के प्रभारी को जाती है। जिस कारण उन्हें औचक निरीक्षण घर जाकर करना होता है। लेकिन, छोला मंदिर थाना प्रभारी ने ऐसा किया अथवा नहीं यह पूछने के लिए संपर्क किया तो वे बातचीत के लिए उपलब्ध ही नहीं हुई। सूत्रों से पता चला है कि थाना प्रभारी ने निरीक्षण करने का काम नहीं किया। जिस कारण उसके स्थायी निवास और उसकी निगरानी के लिए दर्ज कराई जाने वाली आसूचना रिपोर्ट भी नहीं भेजी गई। जबकि थाना प्रभारी को आसूचना रिपोर्ट डीसीपी इंटेलीजेंस कार्यालय को अनिवार्य रुप से भेजना होती है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।