Bhopal Loot News: मदद करने आए भतीजे और एक अन्य व्यक्ति के वाहन में की बदमाशों ने तोड़फोड़, रिकवरी एजेंट बताकर पहले रोका फिर वारदात को अंजाम दिया

भोपाल। घात लगाकर बैठे लुटेरों ने एक किसान को लूट लिया। इससे पहले उसको रिकवरी एजेंट बताकर उसकी बाइक को सीज करने की बात बोलकर उससे वह छीनी गई। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal Loot News) देहात क्षेत्र की बैरसिया थाना पुलिस कर रही है। इस दौरान पीछे से आए भतीजे और एक अन्य व्यक्ति की मदद करते वक्त उनके वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। बदमाश नकदी के अलावा मोटर साइकिल छीनकर ले गए हैं। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
रिकवरी एजेंट बनकर किया गुमराह
बैरसिया(Berasia) थाना पुलिस के अनुसार कमल सिंह मीणा (Kamal Singh Meena) उम्र 50 साल किसान हैं। वे ग्राम परवरिया में रहते हैं। वे 25 दिसंबर को भाई रघुवीर सिंह मीणा (Raghuveer Singh Meena) के साथ बाइक (Bike) से खाताखेड़ी सरपंच संतोषी मीणा (Santosh Meena) की मां के देहांत होने के बाद गंगाजली पूजन में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे जब दोनों भाई ग्राम भोजापुरा (Bhojapura) रमगढ़ा के जंगलों में पहुंचे थे। तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दोनों को ओवर टेक करने के बाद दबोच लिया। आरोपियों ने कमल सिंह मीणा को बताया कि वह बैंक के रिकवरी एजेंट है। उनके पास जो बाइक है, उसकी किस्त जमा नहीं हुई है। इसलिए वह बाइक लेकर जा रहे हैं। जब उन्होंने बताया कि उक्त बाइक उनके परिचित अजय की है। इसके बाद आरोपियों ने बाइक की चाबी निकाली और उनकी जेब से 30 हजार रूपए भी छीन लिए।
घरों से गायब मिले संदेही लुटेरे
वारदात के वक्त कमल सिंह का भतीजा राकेश मीणा (Rakesh Meena) अपनी कार (Car) से पीछे से वहीं जा रहे थे जहां कमल सिंह को जाना था। उनके साथ ही एक बैंककर्मी राजेश भी कार लेकर उसी रास्ते से गुजर रहे थे। कमल सिंह और रघुवीर को हाथ में डंडे लिए बदमाशों से घिरा देखा तो राकेश मीणा ने अपनी कार रोक दी। तभी बदमाशों ने डंडे से उसकी कार में हमला बोल दिया। तोड़फोड़ करने के बाद चारों आरोपी नकदी और किसान की बाइक उठाकर फरार हो गए। सभी बदमाश बातचीत करते वक्त उत्तम, विष्णु राजा नाम लेकर बातचीत कर रहे थे। पुलिस ने वारदात के बाद आरोपियों के खिलाफ केस 715/25 दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी रमगढ़ धनोरा गांव के रहने वाले हैं। उन्हें दबोचने टीम पहुंची तो वह अपने घरों से गायब मिले।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।