Bhopal News: जीआरपी को भेजी जा सकती है जांच

Share

Bhopal News: बच्चा चोरी करने वाला गिरोह तो नहीं जो पकड़ाने के डर से दूसरी महिला की कोख में थमाकर चंपत हुआ

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। नर्मदा एक्सप्रेस में महिला होटल कर्मचारी को बच्चा थमाकर गायब हुई निष्ठुर मां का पता लगाने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इधर, खबर हैं कि मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की जीआरपी को सौंपने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए बाल कल्याण समिति से पुलिस के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं।

बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का पता लगा रही पुलिस

यह घटना 24 दिसंबर की दोपहर में हुई थी। ट्रेन (Train) में अनूपपुर निवासी कांति पनिका (Kanti Panika) सफर कर रही थी। वह कोलार रोड (Kolar Road) में स्थित एक होटल में काम करती हैं। नर्मदापुरम से भोपाल आने नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express) में सवार हुई थीं। दोपहर करीब चार बजे उनके पास करीब 30 साल की एक महिला आई। महिला ने हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी और नवजात बच्चा कांति को सौंपते हुए कहा कि वह बाथरूम से थोड़ी देर में लौटेगी। समय बीतने के बाद भी महिला नहीं लौटी तो कांति पनिका घबरा गईं। उन्होंने पूरे कोच में महिला को पहले तलाशा। जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो वह ट्रेन से उतरकर बच्चेे को अपने साथ लेकर आ गई। उसने पूरा घटनाक्रम कोलार रोड थाने को बताया। कांति ने होटल स्टाफ को पूरी घटना भी बताई थी। कोलार रोड थाना पुलिस बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य से भी जांच कर रही है। दरअसल, ट्रेनों में स्क्वायड सर्चिंग में घुमता है। फिलहाल पुलिस नर्मदा एक्सप्रेस के सभी स्टेशनों पर जीआरपी (GRP) को सूचना देकर महिला की तलाश कर रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बच्चे की मां या महिला का कोई सुराग मिल सके।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: मुख्यालय के आदेशों ने जिलों के अधिकारियों की उड़ाई नींद

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!