MP Fraud News: पीड़ित परिवार ने डीजीपी से मिलकर सच्चाई बताई, भोपाल क्राइम ब्रांच ने गुपचुप प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया

भोपाल। मंत्रालयीन कर्मचारी बताकर एक परिवार के सात सदस्यों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया गया। पीड़ित परिवार से जालसाज (MP Fraud News) ने कई किस्त में 20 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। यह बात परिवार ने डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) को बताई तो उन्होंने भोपाल (Bhopal News) क्राइम ब्रांच को केस सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने गुपचुप तरीके से प्रकरण दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जाली नियुक्ति पत्र भी थमाया
जानकारी के अनुसार पीड़ित मुरैना (Morena) जिले के अंबाह तहसील का किसान परिवार है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) ने आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि 06 फरवरी, 2024 को आरोपी विजय शंकर मिश्रा (Vijay Shankar Mishra) उन्हें मंत्रालय के बाहर मिला था। उसने सामान्य प्रशासन विभाग का कर्मचारी बनकर किसान को झांसे में लिया। आरोपी एक महिला आईएएस को अपनी सगी भाभी बताकर रौब दिखाता था। राजकुमार सिंह ने अपने परिवार के सात सदस्यों को नौकरी लगाने का प्रस्ताव उसके सामने रखा। आरोपी ने चुनाव आयोग और महिला बाल विकास विभाग में पदस्थापना दिलाने का भरोसा देकर अफसरों को रिश्वत देने का बोलते हुए करीब 20 लाख रुपए किसान से ऐंठ लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने जाली नियुक्ति पत्र भी उन्हें दिया था। जिसके बाद उसका फर्जीवाड़ा किसान को पता चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंपी गई थी। पुलिस ने आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। जबकि जानकारी मिल रही है कि आरोपी ने ऐसे कई अन्य लोगों के साथ इसी तरह का फर्जीवाड़ा किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।