MP PHQ News: भीड़ भरे इलाकों में चौकसी बरतने के दिए निर्देश

भोपाल।दिल्ली (Delhi) की घटना के बाद मध्यप्रदेश पुलिस को भी अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर भोपाल (MP PHQ News) शहर में चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, भोपाल में 14 नवंबर से चार दिनी आलमी तबलीगी इज्तिमा भी लगने वाला है। जिसमें देश-विदेश से कई जमाते भोपाल आने लगी है।
भीड़ भरे इलाकों में चौकसी
पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने सार्वजनिक परिवहन स्थल जैसे बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन के अलावा भीड़ भरे इलाकों में चौकसी बरतने के लिए कहा है। भोपाल पुलिस (Bhopal Police) को होटल, लॉज, रैन बसेरा की गतिविधियों को लगातार निगरानी करने के लिए बोला है। संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए आतंरिक ड्रिल और अभ्यास कार्यक्रम को तेज करने के लिए भी कहा गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।