Bhopal News: दोनों ने पहन रखा था हेलमेट, टक्कर मारने वाले वाहन का नहीं मिला सुराग

भोपाल। सड़क हादसे में एसयूवी बाइक पर सवार नौसेना के दो आरक्षकों की मौत हो गई। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के परवलिया सड़क इलाके में हुई है। जिस वाहन ने टक्कर मारी अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
वॉटर स्पोर्टस के अभ्यास के लिए जाते थे
परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) थाना पुलिस के अनुसार दोनों नौसेना के जवान बोट क्लब (Boat Club) के नजदीक प्रतिदिन तालाब में वॉटर स्पोर्टस (Water Sports) के अभ्यास के लिए जाते थे। बाइक (Bike) पर विष्णु आर्य (Vishnu Arya) उम्र 27 साल और आनंद कृष्णन (Anand Krishnan) उम्र 18 साल जख्मी हैं। दोनों मूलत: केरल (Kerala) के रहने वाले थेँ फिलहाल परवलिया सड़क स्थित रक्षा विहार कॉलोनी (Raksha Vihar Colony) में रहते थे। यह कॉलोनी नौ सेना (Navy) अधिकारियों और जवानों की कॉलोनी हैं। वे कॉलोनी से निकलकर बाहर ही आए थे तब किसी वाहन ने उन्हें उड़ा दिया। दोनो नौसेना में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। पुलिस को मौके पर दो हेलमेट और बिजली का पोल गिरा हुआ मिला। यह भीषण सड़क हादसा 08—09 नवंबर की दरमियानी रात तीन बजे हुआ। जिसमें विष्णु आर्य की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि आनंद कृष्णन ने 09 नवंबर की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस का कहना है कि अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। परवलिया सड़क थाना पुलिस ने मर्ग 23—24/25 कायम कर लिया है। रक्षा विहार कॉलोनी सामरिक महत्व वाला क्षेत्र है। इसलिए यहां पर जगह-जगह निगरानी के लए कैमरे लगे हैं। इन कैमरों में टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।