Bhopal News: सिर फर्श पर टकराया,छात्रों से की जा रही बातचीत

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में एक छात्र तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। उसे इलाज के लिए अपोलो सेज अस्पताल (Apollo Sage Hospital) में भर्ती कराया गया है।
छात्र का सिर फर्श से टकराया
रातीबड़ थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा (TI Ras Bihari Sharma) के मुताबिक घटना को लेकर अभी तथ्यों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। छात्र मूलत: रायसेन (Raisen) जिले का रहने वाला है। उसकी पहचान दिव्यांश चौकसे (Divyansh Chauksey) के रूप में हुई है। वह मास्टर इन मॉस कम्युनिकेशन में प्रथम वर्ष का छात्र है। उसका सिर फर्श पर टकराने के कारण वह बातचीत करने की अवस्था में नहीं हैं। उसे पहले गीतांजली फिर वहां से हजेला अस्पताल (Hajela Hospital) ले जाया गया था। जहां घटना हुई वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा आसपास मौजूद छात्रों से बातचीत की जा रही है। छात्र सोशल मीडिया में काफी सक्रिय है। उसके इंस्टाग्राम में पांच लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।