Bhopal News: दो शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा

Share

Bhopal News: सोने के जेवरात, बाइक के अलावा साढ़े छह लाख रुपए का माल बरामद

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा है। इन दोनों आरोपियों ने अलग-अलग तीन वारदातों को करना कबूला है। यह घटना भोापाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। आरोपियों के कब्जे से करीब साढ़े छह लाख रुपए का माल बरामद हुआ है। पुलिस ने एक नाबालिग को भी इनके साथ पकड़ा है।

पहले से दर्ज है कई प्रकरण

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार 28 सितंबर को करण सूर्यवंशी (Karan Suryavanshi) के मकान में चोरी की वारदात हुई थी। घटना मदर इंडिया कॉलोनी (Mother India Colony) में हुई थी। इस वारदात में बिलाल मस्जिद के पास रहने वाला आसिफ खान उर्फ काला (Asif Khan@Kala) पिता हबीब खान उम्र 36 साल शामिल था। वह वारदात के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे दबोचकर उसके कब्जे से दो लाख रुपए का माल बरामद किया है। आरोपी ने करण सूर्यवंशी के अलावा शाहजहांनाबाद में एक अन्य चोरी करना कबूला है। उसके खिलाफ पहले से थाने में मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं। इसी तरह ईदगाह हिल्स में वाहन चैकिंग के दौरान चिराग पाठक (Chirag Pathak) पिता सुदीप पाठक उम्र 20 साल को दबोचा गया। वह मिसरोद थाना क्षेत्र से चोरी गई बाइक (Bike) चलाते पकड़ाया। आरोपी निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र स्थित रतन कॉलोनी (Ratan Colony) में रहता है। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, तीन मोबाइल, पटाखा समेत करीब चार लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। पुलिस ने नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है। आरोपी चिराग पाठक के पास से छुरी भी बरामद हुई है। इस कारण उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने का भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वयोवृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!