Bhopal Gun Shot: अरेरा हिल्स थाना के नजदीक चार गोलियां चलीं

Share

Bhopal Gun Shot: तीन खोल मौके पर मिले, चौथी गोली अक्षय ज्वैलर्स शोरूम के कांच में जाकर धंसी

Bhopal Gun Shot
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजभवन के नजदीक एक-एक करके चार गोलियां चलाई गई। यह मामला भोपाल (Bhopal Gun Shot) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र का है। मामले में हमलावर की अभी पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि कार नंबर के आधार पर संदेही की तलाश की जा रही है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

रायफल निकालकर किए हवाई फायर

अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार राजभवन के नजदीक श्याम विजयवर्गीय (Shyam Vijayvargiya) और उनके पिता गोपाल विजयवर्गीय (Gopal Vijayvargiya) एमपी ऑनलाइन चलाते हैं। दोनों पिता-पुत्र 24 अक्टूबर की शाम चार बजे दुकान पर बैठे थे। तभी सफेद रंग की कार (Car) से वहां आया। उसने 20 हजार रुपए एक क्यूआर कोड देकर उसमें डालने के लिए बोला। श्याम विजयवर्गीय रकम ट्रांसफर कर रहा था। तभी आरोपी बोला कि वह 30 हजार रुपए रकम डाल दे। उस क्यूआर कोड पर उन्होंने रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद आरोपी बोला कि उस खाते में 80 हजार रुपए भेज दे। यह बोलने पर कारोबारी पिता-पुत्र बोले कि यह भारी रकम है। इसलिए पहले 30 हजार रुपए जमा कर देते तो बाकी रकम वह बैंक से ले आएंगे। यह सुनने के बाद आरोपी अपनी कार में गया। उसने रायफल निकाली और उसे लेकर भीतर घुस गया। उसने एक फायर किया तो श्याम विजयवर्गीय के कमर के बाजू से शर्ट को चीरते हुए निकल गई। वह पिता को छोड़कर जान बचाने बाहर की तरफ भागा। इसके बाद आरोपी के सामने पिता गिड़गिड़ाने लगा। आरोपी इसके बाद बाहर निकला और उसने एक-एक करके तीन हवाई फायर कर दिए। उसमें से एक गोली सामने स्थित अक्षय ज्वैलर्स (Akshay Jewellers) की पहली मंजिल में कार (Car) तोड़कर भीतर जा घुसी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी भिंड (Bhind) जिले का रहने वाला है। अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने प्रकरण 184/25 दर्ज कर लिया है। हालांकि उसका नाम और पता अभी सामने नहीं आ सका है। डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह (DCP Vivek Singh) ने बताया कि हमें पीड़ित ने फोटो उपलब्ध कराए हैं। जिसके जरिए संदेही का नाम लोकेंद्र सिंह गुर्जर (Lokendra Singh Gurjar)  सामने आ रहा है। अभी संदेही नहीं मिला है। आरोपी को दबोचने घेराबंदी की जा रही है। कार भिंड के जिस पते पर है उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो महीने पहले भाई के पास आए एक व्यक्ति की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Gun Shot
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!