Bhopal News: किडनी रोग से ग्रसित था, चल रहा था इलाज, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। हमीदिया अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह किडनी रोग से जूझ रहा था। शव पीएम के लिए गांधी मेडिको लीगल संस्थान भेज दिया गया है।
किडनी की बीमारी का चल रहा था इलाज
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार अजय यादव (Ajay Yadav) पिता पूनमचंद यादव उम्र 38 साल ने 27-28 सितंबर की दरमियानी रात अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूद गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह नरसिंहगढ़ (Narsingarh) जिले में रहता था। अजय यादव मजदूरी करता था और आठ साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। उसका लंबे समय से इलाज भी चल रहा था। जिस कारण परिवार पर आर्थिक संकट भी आ गया था। वह तीन दिन पहले ही इलाज कराने हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में आया था। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रामकृष्ण मीणा (HC Ramkrishna Meena) कर रहे हैं। कोहेफिजा पुलिस ने मर्ग 65/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।