Bhopal News: चौथी मंजिल से गिरकर मां-बेटी की अकाल मौत, विकलांग पति दुकान गया हुआ था, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

भोपाल। काल किस रूप में आ जाए कोई नहीं बता सकता। बेहद मार्मिक घटना इस बात को साबित करती है। मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां एक महिला अपनी गोद में ग्यारह माह की बेटी को लेकर चौथी मंजिल पर स्थित छत पर थी। वह मुंडेर में बेटी को बैठाकर उसे दुलार रही थी। तभी बेटी उसके हाथ से छिटक गई। जिसके बाद वह भी उसे बचाने के लिए कूद गई। गंभीर रूप से जख्मी मां-बेटी को पीपुल्स अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उससे पहले उन दोनों के प्राणपखेरु उड़ चुके थे। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
दीवार पर बेटी को बैठाकर खिलाते समय हुआ हादसा
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार मित्तल कॉलेज (Mittal College) के पास राजवंश कॉलोनी (Rajvansh Colony) हैं। यहां ज्ञानेंद्र सिसोदिया (Gyanendra Sisodiya) का परिवार किराए से रहता है। वह मूलत: सीहोर (Sehore) जिले का रहने वाला है। तीन साल पहले उसकी परिवार की सहमति से गोरी सिंह सिसोदिया (Gauri Singh Sisodiya) उम्र 30 साल के साथ शादी हुई थी। मायका टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना क्षेत्र में ही है। ज्ञानेंद्र सिसोदिया शराब कंपनी में प्रायवेट नौकरी करने के अलावा प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रहा है। उसका एक हाथ अच्छे तरीके से नहीं चलता है। घटना 24 सितंबर की रात लगभग दस बजे हुई थी। उस वक्त ज्ञानेंद्र सिसोदिया दुकान पर सामान ले गया था। परिवार दूसरी मंजिल में किराए से रहता है। दोनों पति-पत्नी रिश्तेदार के घर से लौटे थे। पत्नी गोद में 11 महीने की बेटी ओनी (Oni) को लेकर छत पर चली गई। चार मंजिला इमारत में स्थित वेंटीलेशन के लिए बनाए गए डक्ट की दीवार पर बेटी को बैठाकर वह खिला रही थी। तभी बेटी ओनी गिरी तो पीछे से मां भी बचाने कूद गई। आवाज सुनकर मल्टी में रहने वाले बाकी लोग बाहर निकल आए। दोनों मां-बेटी को अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव पीएम के लिए भेज दिया। मामले की प्राथमिक जांच करने एएसआई रामप्रसाद भारती (ASI Ram Prasad Bharti) करने पहुंचे थे। निशातपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 53—54/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए मामले की आगे जांच एसीपी निशातपुरा संभाग की तरफ से की जाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।