Bhopal News: मोबाइल बेचने का विरोध कर रही थी पीड़िता, पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। लोहे का पाना पत्नी की आंख के पास मारकर उसको बुरी तरह से पति ने जख्मी कर दिया। पति-पत्नी के बीच मोबाइल बेचने को लेकर विवाद हुआ था। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र का है। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मोबाइल बेचने को लेकर हुआ था विवाद
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार बंगरसिया में स्थित रापडिया रोड पर शाबिया खान (Shabia Khan) पति रकीब खान उम्र 35 साल रहती है। वह रवींद्र नाथ टैगौर यूनिवर्सिटी (Rabindranath Tagore University) में सफाई कर्मचारी है। शाबिया खान ने बताया कि घटना 19 सितंबर की शाम साढ़े सात बजे हुई थी। पति रकीब खान (Raqib Khan) घर पर आया। वह उससे लोहे का पाना मांगने लगा। इस दौरान पत्नी ने उससे पूछ लिया कि उसने बिना अनुमति उसका मोबाइल (Mobile) चार हजार रुपए में क्यों बेच दिया। इसी बात को लेकर वह पत्नी को गाली-गलौज करते हुए हाथ में आए लोहे के पाने से पत्नी के बाएं आंख के पास वार कर दिया। पीड़िता की जान उसकी बेटी ने बचाई। उसके आंख के पास काफी गंभीर चोट लगी है। मिसरोद थाना पुलिस ने फिलहाल सामान्य मारपीट का प्रकरण 457/25 दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।