Bhopal News: सोशल मीडिया के जरिए जिस व्यक्ति से दोस्ती हुई वह फोटो और वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

भोपाल। फैशन डिजायनिंग की एक छात्रा को उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर कॉलेज का एक छात्र ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी की हरकतों से तंग आकर उसने पुलिस से मदद मांगी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात की परवलिया सड़क थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, पीछा करने और अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पीड़िता दलित समाज से आती है इसलिए एट्रो सिटी एक्ट की भी धाराएं लगाई गई है। इस तरह के प्रकरणों की जांच निरीक्षक स्तर के अधिकारी ही कर सकत हैं। इसलिए थाने में उप निरीक्षक तैनात होने के चलते केस डायरी ईटखेड़ी थाना प्रभारी को सौंपी जा सकती है।
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की दी धमकी
परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 21 साल है। वह परवलिया सड़क में स्थित फैशन डिजायनिंग का कोर्स करने आई हुई है। उसकी एक साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए अनुराग महेश्वरी (Anurag Maheshwari) से दोस्ती हुई थी। वह राजगढ़ (Rajgarh) जिले का रहने वाला है। यहां भोपाल में रहकर वह कोर्स कर रहा है। दोनों के बीच पहले बातचीत होती थी। फिर आरोपी उसके ही हाईराइज मल्टी में नजदीक ही रहने लगा। यहां पीड़िता भी रहती थी। इस दौरान नजदीकियां बढ़ने लगी तो आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। ऐसा करते वक्त आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली थी। मामला तब बिगड़ा जब पीड़िता को आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। उसने बोलचाल के साथ उससे दूरी बढ़ाई तो वह उसको धमकाने लगा। पीछा करके परेशान करने लगा। विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट भी कर दी। उसका कहना था कि वह दलित जाति से आती हैं। यह बोलकर उसको अपमानित करते हुए उसके विरोध को लेकर मारपीट करता था। पीड़िता ने फिर भी दूरियां कम नहीं की तो वह उसको धमकाने लगा। उसका कहना था कि वह उसकी तस्वीरें और वीडियो (Video) सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी फरार चल रहा है। गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल (Mobile) से वीडियो और तस्वीरें बरामद करने के बाद उक्त प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जा सकती है। परवलिया सड़क थाना पुलिस ने प्रकरण 209/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।