Bhopal News: पीछा करके बुरी नीयत से रोकता था रास्ता

भोपाल। मनचले से तंग कक्षा आठवीं की छात्रा ने परिजनों के साथ भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया है। आरोपी उसका लगभग एक पखवाड़े से पीछा कर रहा था। वह उस पर बुरी नजर रखता था। नाबालिग ने उसे समझाया भी था। जब वह नहीं माना तो परिजनों तक बात पहुंच गई।
बुरी नीयत से करता था पीछा
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र चौदह साल है। वह कक्षा आठवीं की छात्रा है। उसको आरोपी अनिल पंथी (Anil Panthi) 30 अगस्त से परेशान कर रहा था। वह उसको आते-जाते रास्ते में रोक लेता था। उसको बुरी नीयत से टच करते हुए बातचीत करने और दोस्ती के लिए मजबूर करता था। एक दिन पहले वह उसके साथ सरेराह अभद्रता करने लगा। जिसका विरोध किया तो वह धमकाने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने परिवार को पूरा घटनाक्रम बता दिया। थाने में परिवार जब प्रकरण दर्ज कराने पहुंचा तो वहां महिला अधिकारी नहीं थी। जिस कारण मंगलवारा (Mangalwara) थाने से महिला सब इंस्पेक्टर को बुलाकर छोला मंदिर थाना पुलिस ने प्रकरण 509/25 दर्ज किया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।