Bhopal News: वाहन चोरी कर मोबाइल झपटने की करते थे वारदात, तेईस वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा

भोपाल। पुलिस ने विधि विरोधी बालक समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी अपने शोक के लिए वाहन चोरी करके मोबाइल झपटने की घटना को अंजाम दे रहे थे। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर की अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। विधि विरोधी बालकों ने दस दो पहिया वाहन और तेरह मोबाइल झपटने की वारदात करना कबूला है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 12 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता चले बाइक के नंबर
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास मोबाइल (Mobile) झपटने की वारदातें हो रही थी। जिसमें बच्चे जैसे दिखने वाले लड़कों की जानकारी मिल रही थी। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक के नंबर भी पता चले। लेकिन, वे चोरी हो चुके थे। इसलिए पुलिस ने रणनीति बनाकर पूरे गिरोह को दबोचने के लिए योजना बनाई। पुलिस ने चुराई गई अधिकांश बाइक भेल (BHEL) में स्थित जर्जर मकान से बरामद कर ली है। विधि विरोधी बालकों ने ईरानी डेरा में जाकर झपटे हुए मोबाइल बेचने का खुलासा किया है। पुलिस ने विधि विरोधी बालकों के अलावा रवि पाल (Ravi Pal) पिता मनमोहन सिंह पाल उम्र 27 साल को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना क्षेत्र स्थित क्रेशर बस्ती में रहता है। रवि पाल भेल मेें ठेका मजदूरी पर काम करता है। उसक खिलाफ मारपीट, आबकारी समेत चार प्रकरण दर्ज है। वहीं विधि विरोधी बालकों में शामिल एक 17 वर्षीय किशोर के खिलाफ चौदह मुकदमे पता चले हैं। वह अशोका गार्डन में रहता है और ड्रायवरी का काम करता है। इसी तरह दूसरे विधि विरोधी बालक की उम्र 16 साल है। वह भी ड्रायवरी का काम करता है और उसके खिलाफ सात प्रकरण चोरी के पहले से दर्ज है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।