Bhopal News: दोनों ही मामले एक ही थाने में पहुंचे, पुलिस के प्रयासों पर सवाल—जवाब करते उससे पहले टीआई बोले मैं क्राइम मीटिंग में व्यस्त

भोपाल। फांसी लगाकर विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। महिला का पति डॉक्टर है जो चार महीने से गायब हैं। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अयोध्या नगर थाना पुलिस कर रही है। पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी अयोध्या नगर थाने में ही दर्ज थी। लेकिन, इस गंभीर मामले में जांच कर रहे हवलदार से लेकर थाने के निरीक्षक ने बातचीत करने से बचने का प्रयास किया। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
पति भी चार महीने से है लापता
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना की सूचना 17 सितंबर की रात दस बजे कुंजीलाल मीना (Kunji Lal Meena) ने दी थी। घटना तिरुपति हाईट्स (Tirupati Heights) में हुई थी। कुंजीलाल मीना खजूरी कला स्थित पूर्वांचल कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी किरण मीना (Kiran Meena) पति डॉक्टर संजय देशवाली उम्र 35 साल फांसी के फंदे पर लटकी है। उसकी शादी को 12 साल हो चुके हैं। हालांकि कोई संतान सुख नहीं मिला है। किरण मीना की मौत को लेकर हवलदार सुदीप राजपूत (HC Sudeep Rajput) मौके पर जांच करने पहुंचे थे। वे पूरे मामले में सबकुछ जानते हुए बयान देने से बचते नजर आए। वहीं थाना प्रभारी महेश लिल्लारे (TI Mahesh Lilhare) से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे क्राइम मीटिंग में अफसरों के पास जा रहे हैं। घटना रात को हुई थी। इसलिए अभी कोई ठोस जानकारी हमें नहीं मिली हैं। थाने में जो भी जानकारी हैं वहीं मुझे भी पता है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर संजय देशवाली (Dr Sanjay Deshwali) चार महीने से लापता है। उसके लापता होने की जानकारी भी अयोध्या नगर थाने में ही दर्ज हुई थी। जांच कहां पहुंची और पुलिस ने किस तरह के प्रयास किए यह थाना प्रभारी बता ही नहीं सके। बहरहाल पुलिस ने एफएसएल से घटना स्थल की जांच कराई है। वहीं तफ्तीश के लिए पुलिस ने किरण मीना के मोबाइल (Mobile) को जब्त कर लिया है। ताकि किसी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में खुदकुशी को लेकर कोई वजह या कारण पता चल सके। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने मर्ग 46/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।