Bhopal News: वाहन चालक को धमकाने दूसरी तरफ का गेट खोलकर उतरते वक्त दूसरी बाइक वाला उसमें जाकर घुस गया, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। तेज रफ्तार विटारा कार ने पहले पल्सर बाइक पर टक्कर मार दी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर में हुई। कार में ड्रायविंग सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति ने धमकाने गेट खोला तो पीछे से आ रही दूसरी बाइक का चालक टकराकर उसमें जख्मी हो गया। पुलिस ने इस मामले में विटारा कार के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कडा सिर पर लगने से हुआ जख्मी
टीटी नगर (TT Nagar) थना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 28 अगस्त को हुई थी। थाने में रिपोर्ट महेंद्र सुथार (Mahendra Suthar) पिता मोटाराम सुथार उम्र 20 साल ने दर्ज कराई। वह कोलार रोड स्थित सिग्रेचर रेसीडेंसी (Signature Residency) में रहता है। घटना के वक्त वह अपने दोस्त रजत करोसिया (Rajat Karosia) के साथ पल्सर बाइक (Bike) एमपी—04—वायएन—8404 पर सवार था। दुर्घटना लिंक रोड नंबर तीन पर स्थित पंचशील नगर कलारी के पास हुई थी। महेंद्र सुथार और रजत करोसिया पल्सर बाइक लेकर गिर गए थे। उन्हें कोई चोट नहीं आई थी। दुर्घटना के बाद ग्रांड विटारा कार (Grand Vitara Car ) में ड्रायविंग सीट के बाजू में बैठा व्यक्ति तैश में गेट खोलते हुए उतरा। तभी पीछे से आ रहा दूसरी बाइक पर सवार युवक उससे जाकर टकरा गया। दूसरी बाइक एमपी—04—जेडइ—3717 पर अनिल मारण (Anil Maran) सवार था। वह हादसे में जख्मी हो गया है। महेंद्र सुथार ने वाहन सही तरीके से चलाने की समझाईश दी तो उसने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट के दौरान आरोपी का पहना हुआ कडा सिर पर लगने से वह बुरी तरह से लहूलुहान भी हो गया। ग्रांड विटारा कार में पिछली सीट पर तीन महिलाएं और बच्चे भी बैठे हुए थे। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक और ड्रायविंग सीट पर बैठे आरोपी के खिलाफ प्रकरण 600/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।