Bhopal News: दूसरे आरोपी के पकड़ने के बाद विवाद का रहस्य होगा उजागर

भोपाल। आधी रात खड़े वाहनों में आग लगाने वालों में शामिल एक व्यक्ति को पुलिस ने 20 दिन बाद दबोच लिया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया स्थित गिन्नौरी के पास हुई थी। हालांकि अभी आगजनी के पीछे मूल वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में एक अन्य आरोपी की तलाश बाकी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही विवाद की वजह सामने आ सकेगी। अभी उसका नाम पता चला है जिसकी तलाश की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ बलात्कार का दर्ज है प्रकरण
तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार आगजनी की घटना 03 अगस्त की रात को हुई थी। शिकायत ओसामा अली (Osam Ali) पिता अल्ताफ अली उम्र 43 साल ने की थी। वे कमला पार्क (Kamla Park) के पास ढेरपुरा में रहते हैं। उनकी कार (Car) संजीवनी क्लीनिक (Sanjivni Clinic) के पास पार्क थी। वहां कई दूसरे वाहन भी खड़े थे। ओसामा अली की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को चिन्हित किया गया। संदेही को वीआईपी रोड (VIP Road) से मोटर साइकिल एमपी-40-वीसी-9915 के साथ दबोचा। आरोपी बादशाह खान (Badshah Khan) पिता स्वर्गीय नसीम खान उम्र 30 साल है। वह मूलत: नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले का रहने वाला है। फिलहाल वह ससुर अजीन तब्बन के कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित खानूगांव में रहता है। आरोपी बादशाह खान के खिलाफ नर्मदापुरम जिले में स्थित थाना बाबई में 2014 में दलित युवती से बलात्कार का प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा वह बाबई (Babai) थाने में ही 2022 में दर्ज चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है। आरोपी ने अपने साथ फैज नाम के युवक को साथ में होने की जानकारी दी है। जिसके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।