Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत हजारों रुपए का माल बटोर ले गए

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो सूने मकानों में चोरों ने सेंध लगाई। जिसमें सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत हजारों रुपए का माल चोर समेट ले गए हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। शाहजहांनाबाद में खिड़की की ग्रिल काटकर चोर घर के भीतर घुसे थे।
भीतर से सटकनी लगाकर फरार हुए चोर
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) स्थित बाजपेयी नगर (Bajpai Nagar) मल्टी में आकांक्षा जाटव (Akansha Jatav) पति अनिकेत जाटव उम्र 19 साल का परिवार रहता है। पीड़िता बंगलों में सफाई का काम करती है। जबकि पति अनिकेत जाटव (Aniket Jatav) घटना के वक्त रक्षाबंधन के लिए अपने रीवा Rewaमें स्थित पुश्तैनी घर गया हुआ था। आकांक्षा जाटव घर पर अकेली थी। इसलिए वह जन्माष्टमी वाले दिन घर पर ताला लगाकर नजदीक ही दूसरे ब्लॉक में रहने वाली मां के पास चली गई। पति अनिकेत जाटव 17 अगस्त को घर लौटा। उसने पत्नी को फोन लगाकर बुलाया। पत्नी ने दरवाजे का ताला खोला तो वह खुल ही नहीं रहा था। इसलिए खिड़की से हाथ डालकर उसे खोला गया। भीतर जाने पर पता चला कि चोर खिड़की की ग्रिल काटकर भीतर घुसे और सोने का मंगलसूत्र, सोने की नथ, चांदी की पायल और नकदी दस हजार रुपए ले गए। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 486/25 दर्ज कर लिया है। इसी तरह कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस ने भी 17 अगस्त को चोरी का मामला दर्ज किया है। थाने में शिकायत इमरान खान (Imran Khan) पिता इब्राहिम खान उम्र 42 साल ने दर्ज कराई है। वह लालघाटी स्थित इंद्र विहार कॉलोनी (Indra Vihar Colony) में रहता है। इमरान खान एक कंपनी में सीनियर प्रोग्राम मैनेजर है। उसने पुलिस को बताया कि वह 14 अगस्त को पूरे परिवार समेत देवास जिले में स्थित सतवास चला गया था। यहां पुश्तैनी मकान है। उसे चोरी की जानकारी 17 अगस्त को दोपहर चाचा के बेटे आमीन खान (Ameen Khan) ने फोन पर दी थी। वह उनके मकान में अपना वाहन पार्क करने आया था। तभी उसे दरवाजे का ताला टूटा मिला। मकान से नकदी और तीन ग्राम वजनी सोने की अंगूठी चोरी गई है। कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रकरण 505/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरी गई नकदी अभी नहीं बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।