Bhopal News: नशे के सेवन से टीबी रोग की चपेट में आ गया था, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। विदेश से लौटे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना पुलिस कर रही है। मृतक अमेरिका में एमबीए कर रहा था। वहां नशे की चपेट में आने से उसे परिजन भोपाल ले आए थे।
टीबी की गंभीर बीमारी से था ग्रसित
चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार जय पाठक (Jai Pathak) पिता ज्ञानेंद्र पाठक उम्र 30 साल शाहपुरा स्थित ए सेक्टर में रहता था। उसका बड़ा भाई विजय पाठक (Vijay Pathak) इंजीनियर है। वह जब अमेरिका (America) में एमबीए कर रहा था। उस वक्त वह ड्रग एडिक्ट हो गया था। जिस कारण उसे टीबी की गंभीर बीमारी हो गई थी। परिवार से वह बीयर पीने की बातें बोलता था। जय पाठक 02 अगस्त से शेखर अस्पताल (Shekhar Hospital) में भर्ती था। वहां उसकी तबीयत बिगडऩे पर उसको 16 अगस्त को भोपाल एम्स अस्पताल (Bhopal AIIMS Hospital) भेज दिया गया। यहां इलाज के दौरान रात आठ बजे उसकी मौत हो गई। शाहपुरा पुलिस ने मर्ग 13/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।