Bhopal News: पूर्व जनपद सदस्य ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा

भोपाल। हनुमान मंदिर में धावा बोलकर चोर सोने-चांदी के जेवरात ले गए। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई है। वारदात उस वक्त हुई जब राजधानी में जन्माष्टमी के चलते पुलिस की तरफ से विशेष चौकसी बरतने के दावे किए जा रहे थे। चोरी गए जेवरात करीब 60 हजार रुपए के पुलिस ने बताए हैं।
सीसीटीवी कैमरे की जानकारी जुटा रही पुलिस
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार महेश लोधी (Mahesh Lodhi) पिता हरिसिंह लोधी उम्र 38 साल ग्राम शोभापुर में रहते हैं। महेश लोधी पूर्व जनपद सदस्य हैं। पुलिस ने बताया शोभापुर (Shobhapur) में हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) है। जिसका पुजारी 14 अगस्त की सुबह दस बजे मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद अपने घर चला गया था। वह शाम को पहुंचा तो मंदिर में रखे हुए भगवान के श्रृंगार में काम आने वाले जेवरात गायब थे। पुलिस ने बताया मंदिर में ताला नहीं लगता था। पुलिस आस-पास मौजूद सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की मदद से संदेहियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। मामले की जांच एसआई संतोष रघुवंशी (SI Santosh Raghuvanshi) कर रहे हैं। कोलार रोड थाना पुलिस ने चोरी का प्रकरण 477/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।