Bhopal News: ब्रिज पर लावारिस बाइक भी मिली, नाम की जानकारी मिली लेकिन पता अभी भी अनजान

भोपाल। भदभदा डैम में एक व्यक्ति की लाश मिली है। शव चौबीस घंटा पुराना बताया जा रहा है। पुलिस को जेब से एक आधार कार्ड मिला है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की रातीबड़ थाना पुलिस कर रही है। वहीं एक बाइक भी लावारिस मिली है। बाइक और आधार कार्ड में जो नाम है वह उस पते पर नहीं रहना पाया गया है। इसलिए अभी तक पुलिस को मौत से संबंधित जांच को लेकर दिशा तय नहीं हो सकी है।
जेब से मिले आधार कार्ड से नाम का पता चला
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार 11 अगस्त की शाम साढ़े पांच बजे प्रिंस पटेल (Prince Patel) ने भदभदा डैम (Bhadbhada Dam) में एक व्यक्ति की लाश देखी थी। जिसको बाहर निकालकर कपड़ों की तलाशी ली गई। जेब से आधार कार्ड निकला जिसमें साजिद अंसारी (Sazid Ansari) उम्र 30 साल लिखा था। पता अशोका गार्डन थाना (Ashoka Garden) क्षेत्र स्थित बैंक नगर (Bank Nagar) का था। वहां जाकर तस्दीक की गई तो पता चला कि वहां साजिद अंसारी नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता है। इस कारण शव अभी हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के मॉर्चुरी रुम में सुरक्षित रख दिया गया है। मामले की जांच एसआई रमेश शर्मा (SI Ramesh Sharma) कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि भदभदा ब्रिज पर एक बाइक (Bike) भी लावारिस मिली है। जिसमें साजिद अंसारी का ही नाम सामने आया है। उस बाइक में पंजीकृत मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाकर कॉल रिकॉर्ड निकाली जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह बाइक 10 अगस्त की रात से लावारिस खड़ी थी। फिलहाल रातीबड़ थाना पुलिस ने मर्ग 35/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।