Bhopal News: नव विवाहिता ने कुंए में कूदकर की आत्महत्या

Share

Bhopal News: ब्याय फ्रेंड ने वायरल कर दिए थे आपत्तिजनक फोटो, एक पेज के सुसाइड नोट में लिखी बातें

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कुंए में कूदकर एक नव विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क थाना क्षेत्र की है। पुलिस को एक पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें पता चला है कि उसका ब्यॉयफ्रेंड ने शादी के बाद आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल कर दी थी। जिसके बाद उसे ससुराल वालों ने अपमानित करके घर से निकाल दिया था। इससे पहले उन्होंने उसे ब्लैकमेल करके घर में रखने के लिए पांच लाख रुपए भी ऐंठ लिए थे।

आपत्तिजनक तस्वीरें ससुराल वालों को भेजी

परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) थाना पुलिस के अनुसार घटना 12 अगस्त की सुबह हुई है। आत्महत्या करने वाली युवती की उम्र 24 साल है। उसके पिता किसानी का काम करते हैं। पिता के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। उसकी मार्च, 2024 में सीहोर (Sehore)  जिले के दोराहा थाना क्षेत्र में रहने वाले बबलू मीना (Bablu Meena) के साथ शादी हुई थी। खुदकुशी करने वाली युवती ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने शादी से पहले ही पति बबलू मीना को बता दिया था कि उसकी रोशन मीना (Roshan Meena) के साथ दोस्ती थी। वह गुनगा (Gunga) थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चंदेरी का रहने वाला है। शादी के बाद उसने आपत्तिजनक तस्वीरें ससुराल वालों को भेज दी थी। जिस कारण अक्टूबर, 2024 में पति बबलू मीना, ससुर रामनारायण मीना (Ramnarayan Meena) , सास कमलेश मीना (Kamlesh Meena) और ननद रुमा मीना (Ruma Meena) ने मारपीट करके उसे चरित्रहीन बोलकर ससुराल से निकाल दिया था। वह तभी से मायके में आकर रहने को मजबूर थी। परिवार ने सुलह की कोशिश की तो ससुराल वालों ने साथ में रखने के बदले में पांच लाख रुपए की मांग की थी। उसके पिता ने यह रकम उन्हें दी भी थी। इसके बावजूद ससुराल वालों ने उसे वापस अपने पास नहीं रखा। महिला ने आगे लिखा है कि इन सभी के कारण मायका पक्ष बदनाम हो गया। जिस कारण वह जीना नहीं चाहती है। उसने सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ससुराल वालों को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी रोहित नागर (TI Rohit Nagar) ने बताया कि शव कुंए से बाहर निकाल लिया गया है। उसे पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेजा जा रहा है। मामला नव विवाहिता से जुड़ा है। इसलिए आगे जांच एसडीओपी ईटखेड़ी मंजु चौहान (SDOP Manju Chauhan) की तरफ से की जाएगी। फिलहाल परवलिया सड़क थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। परिवार ने बताया है कि पति से तलाक का केस भी चल रहा था। वह अदालत में विचाराधीन भी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: वल्लभ भवन महिला कर्मचारी से ज्यादती

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!