Bhopal News: भेल के जर्जर मकानों के आस—पास दबाकर रखा हुआ था माल, आरोपियों से तीन लाख रुपए का दस किलो गांजा बरामद

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब दस किलो गांजा मिला है। बरामद गांजे की कीमत तीन लाख रुपए बताई है। आरोपियों के खिलाफ भोपाल (Bhopal News) शहर की पुलिस ने एनडीपीएस का प्रकरण कर लिया है।
भेल के जर्जर मकानों में छिपा रखा था माल
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) थाना पुलिस के अनुसार आरोपियों को गोविंदपुरा (Govindpura) थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) के सामने सक्सेना सांची पार्लर (Saxena Sanchi Parlor) के नजदीक से आरोपियों को दबोचा गया। आरोपी शीतल कुचबंदिया (Sheetal Kuchbandiya) पिता बंशीलाल कुचबंदिया उम्र 34 साल और कुंदन कुचबुंदिया (Kundan Kuchbandiya) पिता मनोहर लाल कुचबुंदिया उम्र 22 साल है। दोनों आरोपी रायसेन (Raisen) जिले के औबेदुल्लागंज स्थित अर्जुन नगर (Arjun Nagar) के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास सफेद रंग की बोरी थी। जिसमें नौ किलो 980 ग्राम गांजा (Ganja) रखा हुआ था। गिरफ्तार शीतल कुचबंदिया 2023 में गांजा तस्करी में औबेदुल्लागंज थाने में गिरफ्तार हो चुका है। इस साल क्राइम ब्रांच ने 46 आरोपियों से 235 किलो ग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। जबकि 10 आरोपियों से 45.682 ग्राम एमडी ड्रग्स (MD Drugs) जब्त हो चुकी है। पांच आरोपियों के कब्जे से 42.55 ग्राम स्मैक (Smack) भी बरामद हुई है। जबकि एक आरोपी से 1.96 ग्राम एलएसडी पेपर ड्रग्स (LSD Paper Drugs) जब्त हुआ है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।