Bhopal News: शाहवर और यासीन पर अब बलात्कार की एफआईआर

Share

Bhopal News: नाबालिग रहते ड्रग्स की लत में डालकर किया यौन शोषण, एक पखवाड़े के भीतर चार प्रकरण दर्ज, हुक्का लाउंज में हुई थी पहचान, शादीशुदा महिला सामने आई

Bhopal News
महिला थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ में सदस्य शारिक अहमद उर्फ मछली (Sharik Ahmed @ Machli) के चाचा शाहवर और भतीजे यासीन के खिलाफ अब बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया गया है। यह एफआईआर गुपचुप तरीके से भोपाल (Bhopal News) शहर की महिला थाना पुलिस ने की है। एफआईआर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात दर्ज की गई। वारदात अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी बाग के एक मकान में हुई है। आरोपी चाचा—भतीजे के खिलाफ ज्यादती, पॉक्सो अधिनियम और धमकाने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है।

धमकियों से परेशान हो गई थी पीड़िता

महिला थाना (Mahila Thana) पुलिस के अनुसार पीड़ि़ता की अभी उम्र 24 साल है। वह शाहवर (Shahwar) के संपर्क में 2018 में आई थी। उस वक्त वह पेज-3 हुक्का लाउंज (Page-3 Hookah Lounge) में उसे ले जाता था। वहां उसको नशीला हुक्का पिलाकर उसे पहले आदी बनाया। इसके बाद उसने उसके साथ ज्यादती की। यह बात जब उसके भतीजे को पता चली तो उसने भी उसका यौन शोषण किया। थाना प्रभारी अंजना दुबे (TI Anjana Dubey) के अनुसार वारदात की शुरुआत पंजाबी बाग (Punjabi Bag) इलाके से शुरु हुई थी। पीड़ि़ता अभी शादीशुदा है और वह चाचा-भतीजे की धमकियों से परेशान चल रही थी। उसने पिछले दिनों शाहवर और यासीन के जुलूस निकलते हुए वीडियो (Video) देखे तो साहस करके सामने आने का मन बनाया। पुलिस की टीम पेज—3 नाम के हुक्का लाउंज में जाकर पड़ताल करेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने एमडी ड्रग्स और ​अवैध पिस्टल तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। अपहरण का दूसरा मामला कोहेफिजा (Kohefiza) थाने में दर्ज हुआ है। यह आरोपियों के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर में दर्ज हुई चौथी एफआईआर है। अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस ने गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) की शिकायत पर यासीन (Yasin) के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने अपनी स्कॉर्पियो में विधानसभा का पास लगाकर प्रवेश किया था। ​जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेस्टोरेंट संचालक का शव फंदे पर लटका मिला

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!