Bhopal News: पारिवारिक रंजिश मे तलवार से जानलेवा हमला

Share

Bhopal News: पिता—पुत्र को आई गंभीर चोट, आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पारिवारिक रंजिश में जमकर तलवारें चलीं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा इलाके की है। हमले में पिता—पुत्र को तलवार लगने से गंभीर चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में मारपीट समेेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई भी जा सकती है।

तलवार के वार से हाथ बुरी तरह कटा

गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार ग्राम हर्राखेड़ा में यह विवाद 27 जुलाई की रात साढ़े आठ बजे हुआ था। थाने में रिपोर्ट 172/25 ओमप्रकाश उर्फ पप्पू मालवीय (Omprakash@Pappu Malviya) पिता फूल सिंह मालवीय उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। वह थाने में पिता फूल सिंह मालवीय (Phool Singh Malviya) , बेटे सुभाष मालवीय Subhash Malviya, विशाल मालवीय (Vishal Malviya) और भतीजे अमन मालवीय (Aman Malviya) के साथ पहुंचा था। सभी जख्मी हालत में थे और अस्पताल की पट्टी बांधकर पहुंचे थे। पप्पू मालवीय ने पुलिस को बताया कि वह घर पर प्लास्टर करा रहा था। तभी वहां उसका बहनोई रघुवीर मालवीय (Raghuveer Malviya) पहुंचा। उसके साथ पारिवारिक रंजिश पुलिस ने बताई है। वह गाली—गलौज करने लगा। विरेाध किया तो बहनोई के साथ आए उसके बेटे सोनू मालवीय (Sonu Malviya) , अनिल मालवीय (Anil Malviya) , उनके दोस्त रवि अहिरवार (Ravi Ahirwar) ने हमला बोल दिया। सभी आरोपी अपने हाथों में डंडा और तलवार लेकर हमला करने के इरादे से आए थे। यह देखकर उसे बचाने पिता और बेटे के अलावा भतीजे आए तो उनके साथ भी हमला कर जख्मी किया गया। आरोपी अनिल ने तलवार से बेटे सुभाष पर हमला किया। जिसके वार से बचने हाथ लगाया तो वह बुरी तरह से कट गया। हमले में जख्मी होने के बाद सभी लोग बैरसिया अस्पताल (Bairasia Hospital) चले गए थे। वहां से ट्रीटमेंट कराने के बाद वे रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!