Bhopal News: छात्र से चाकू की नोंक पर लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Share

Bhopal News: आरोपियों के कब्जे से बाइक, मोबाइल समेत करीब डेढ़ लाख रुपए का माल बरामद, चार दिन पहले हुई थी वारदात

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र से चाकू की नोंक पर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर इलाके में हुई थी। यह वारदात चार दिन पहले हुई थी। आरोपियों के कब्जे से बाइक, मोबाइल समेत करीब डेढ़ लाख रुपए का माल बरामद किया है। वारदात में शामिल एक आरोपी पीड़ित छात्र को पहले से जानता था।

चाकू अड़ाकर मोबाइल और बाइक छीनी

गौतम नगर (GautamNagar) थाना पुलिस के अनुसार मौजीलाल यादव (Maujilal Yadav) पिता साहब लाल यादव उम्र 32 साल मूलत: बैतूल (Betul) जिले का रहने वाला है। यहां अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र स्थित शहंशाह गार्डन में किराए से रहता है। मौजीलाल यादव प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा वह पार्ट टाइम रेपिडो (Rapido) चलाने का भी काम करता है। उसके पास 24 जुलाई की रात लगभग दस बजे बुकिंग आई थी। वह आरिफ नगर (Arif Nagar) स्थित लोकेशन पर पहुंचा तो बुकिंग करने वाला ग्राहक वहां उसे नहीं मिला। तभी वहां अचानक पहुंचे दो लड़कों ने चाकू अड़ाकर उससे मोबाइल (Mobile) और बाइक (Bike)  छीनकर भाग गए। पुलिस ने लूट का प्रकरण 25 जुलाई को दर्ज किया था। पड़ताल में सामने आया कि जिस नंबर से बुकिंग हुई थी वह पीड़ित के परिचित ने ही की थी। उसने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस आधार पर जुनेद खान (Zuned Khan) पिता मोहम्मद अतीक खान (Mohammed Atiq Khan) उम्र 22 साल शमीम अली पिता मोहम्मद कलीम उम्र 19 साल को हिरासत में लिया गया। जुनेद खान निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित फिजा कॉलोनी (Fiza Colony) के पास मस्जिद सईद केे पास रहता है। वहीं शमीम अली (Shamim Ali) निशातपुरा थाना क्षेत्र में वकील कॉलोनी के पास जमील मस्जिद के पास रहता है। आरोपियों से दो मोबाइल फोन और शमीम से लूटी गई बाइक (Bike)  बरामद कर ली गई है। आरोपियों के कोई पुराने रिकॉर्ड पता नहीं चले हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बाइक की टक्कर से अधेड़ महिला की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!