Bhopal News: साइट बताने बस से उतारा, जख्मी को चिरायु अस्पताल में कराया गया भर्ती

भोपाल। स्कूल बस के ड्रायवर ने साइट बताने उतरे कंडक्टर पर बस का अगला पहिया चढ़ा दिया। हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुआ है। घायल कंडक्टर को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, अभी स्कूल के नाम का खुलासा नहीं किया है।
दाहिने पैर पर चढ़ा पहिया
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 18 जुलाई की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे नव जीवन कॉलोनी (Nav Jeevan Colony) के पास मंदिर के नजदीक हुई। मामले की जांच करने हवलदार प्रेमनारायण गौतम (HC Premnarayan Gautam) पहुंचे थे। दुर्घटना में मोहन लाल साहू (Mohan Lal Sahu) पिता भागीरथ साहू उम्र 40 साल जख्मी है। वे भैसाखेड़ी (Bhesakhedi) में रहते हैं। मोहन लाल साहू एमपी—04—जेडजेड—8567 में कंडक्टरी करते हैं। बस (Bus) का ड्रायवर आशीष है। जख्मी ने बताया कि वह साइट बता रहा था तभी बस का पहिया दाहिने पैर पर चढ़ा दिया। हादसे के कारण वह घटना दिनांक से बेसुध था। इस कारण उसके बयान 25 जुलाई को दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 413/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे में मोहन लाल साहू का दाहिने पैर की पूरी हड्डी चकनाचूर हो चुकी हैं। वह कभी दोबारा कंडक्टरी का भी काम नहीं कर सकेगा। मामले में चिरायु अस्पताल(Chirayu Hospital) से मेडिकल रिपोर्ट मिलना बाकी है। जिसके बाद प्रकरण में धारा भी बढ़ाई जा सकती है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।