Bhopal News: नकदी, सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत अन्य दस्तावेज रखे थे

भोपाल। खिड़की से हाथ डालकर एक व्यक्ति पर्स ले गया। उसमें सोने—चांदी के जेवरात के अलावा बैंक एटीएम कार्ड समेत अन्य दस्तावेज रखे थे। भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पर्स में रखी थी महीने भ्रर की सैलरी
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार समरीन खान (Samreen Khan) पति अफशान खान उम्र 27 साल ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कराया है। वह नूर महल रोड पर स्थित अशोक कॉलोनी (Ashok Colony) में रहती है। समरीन खान लांबाखेड़ा स्थित सिलेक्ट इंडस्ट्रीज (Select Industries) में अकाउंटेंट का काम करती है। उसको 20 हजार रुपए की सैलरी मिली थी। उसने पर्स में वह रखा था। इसके अलावा उसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, अलग—अलग तीन बैंकों के चार एटीएम कार्ड के अलावा चांदी की अंगूठी थी। इस संबंध में समरीन खान ने 11 जुलाई को थाने पहुंचकर प्रकरण 409/25 दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदेहियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगालने का काम शुरु कर दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।