Bhopal GRP News: कर्नाटक और नव युवक एक्सप्रेस में हुई वारदातें

भोपाल। चलती ट्रेनों में हुई दो वारदातों की घटनाओं पर भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) ने प्रकरण दर्ज किए हैं। दोनों वारदातों में सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत करीब एक लाख रुपए का माल चोरी गया है। यह घटनाएं कर्नाटक एक्सप्रेस और नवयुवक एक्सप्रेस में हुई थी।
नींद झपकी लगी हुआ बैग चोरी
भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) पुलिस के अनुसार पहली रिपोर्ट इटारसी (Itarsi) में जीरो पर दर्ज होकर आई थी। जिसमें पता चला है कि नव युवक एक्स्रपेस (Navayuvak Express) के ए—2 कोच में पति—पत्नी सफर कर रहे थे। जब भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर पहुंचे तो उनका पर्स (Purse) ) नहीं था। दंपति आगरा काठपाड़ी जाने के लिए निकले थे। रिपोर्ट महिला ने दर्ज कराई है। पति की तबीयत खराब होने पर वह इलाज के लिए जा रही थी। सिरहाने के नीचे रखे पर्स में आधार, पैन कार्ड के अलावा इलाज के लिए रखी गई 50 हजार रुपए की रकम भी थी। इसी तरह दूसरी शिकायत ज्ञान यादव (Gyan Yadav) पिता महेश यादव उम्र 18 साल ने दर्ज कराई। वे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले में रहते हैं। ज्ञान यादव कर्नाटक एक्सप्रेस (Karnataka Express) के जनरल कोच में सफर कर रहे थे। वे झांसी जंक्शन से ट्रेन में भुसावल जाने के लिए सवार हुएथे। नींद की झपकी लगते ही चोर उनका बैग (Bag) ले गया। उसकेे भीतर मोबाइल, दस्तावेज, नकदी दो हजार रुपए के अलावा मामा नीरज यादव के दस्तावेज रखे थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।