Bhopal News: छात्र समेत दो युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी

Share

Bhopal News: टक्कर मारने वाली क्रेटा के चालक ने घायलों के साथ मारपीट भी की, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क दुर्घटना में घायलों को मदद करने की बजाय उसके चालक ने मारपीट कर धमकाया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। दुर्घटना में दो युवक जख्मी है। जिसमें एक कक्षा बारहवीं का छात्र है।

मारपीट से घबराकर एक साथी मौके से भागा

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में निरामय अस्पताल (Niramay Hospital) से खबर मिली थी। दुर्घटना 06 अप्रैल की रात को निर्मल स्टेट कॉलोनी (Nirmal State Colony) के पास पेट्रोल पंप के नजदीक हुई थी। दुर्घटना में सुनील हारी (Sunil hari) पिता कमलेश हारी उम्र 18 साल और राहुल कुमरे (Rahul Kumre) पिता शिवा कुमरे उम्र 21 साल जख्मी हैं। पुलिस ने बयानों के आधार पर 07 अप्रैल को क्रेटा कार (Creta Car)  एमपी—04—जेडजे—1785 के चालक के खिलाफ प्रकरण 175/25 दर्ज कर लिया है। जख्मी सुनील हारी और राहुल कुमरे कोलार थाना क्षेत्र स्थित खडबामुलिया गांव के रहने वाले है। घायलों ने पुलिलस को बताया कि वे बाइक (Bike) एमपी—38—एमके—6123 पर सवार थे। वे मंडीदीप से कोलार रोड की तरफ जा रहे थे। बाइक में  टक्कर मारने के बाद आरोपी वाहन चालक उन्हें गाली—गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। यह देखकर बाइक पर सवार राकेश को आरोपी पीटने लगा। जिस कारण वह मौके से जान बचाकर भाग गया। राहुल कुमरे कक्षा बारहवीं का छात्र है। वह बाइक को चला रहा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रंगदारी दिखाकर छुरी कान पर मारी
Don`t copy text!