Bhopal Crime : चलती ट्रेन में पर्स झपटा, चोरी का मामला दर्ज

Share
Bhopal crime
File Photo

गंजबसौदा से भोपाल पहुंची केस डायरी, पर्स में रखे थे नकदी और जेवरात

भोपाल। प्रदेश में पुलिस जो करे सो कम है। ताजा मामला (Bhopal Crime) भोपाल जीआरपी का है। जिसमें लूट की एक घटना को पुलिस ने चोरी में दर्ज किया है। यह मामला जीरो में गंजबसौदा जीआरपी ने दर्ज किया था।
जानकारी के अनुसार घटना की एफआईआर 15 अगस्त की रात को दर्ज की गई है। केस डायरी गंजबसौदा जीआरपी से भोपाल आई थी। शिकायत भगवान दास अहिरवार ने की थी। उसने पुलिस को बताया कि वह पत्नी ताराबाई के साथ झांसी पैंसेजर के जनरल कोच में सवार हुआ था। पैंसेजर जब निशातपुरा स्टेशन के पास पहुंची तो वह धीमे हो गई। तभी नीले रंग की शर्ट पहने हुआ एक लड़का आया और उसने पत्नी के कंधे पर टंगा बैग झटका मारकर छीन लिया। इसमें मंगलसूत्र जिसमें सोने के 10 मोती जड़े हुए थे वह ले गया। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब 35 हजार रुपए बताई है।
पुलिस के अनुसार मामला चोरी का था इसलिए यह धारा लगाई गई है। पुलिस ने चोरी की धारा के अलावा धारा 356 भी लगाई है। जिसका मतलब होता है कि सामान चोरी करते वक्त धक्का देना या गिराने जैसी वारदात करना। इस धारा का इस्तेमाल पुलिस लूट के मामले को दबाने में ज्यादातर करती है। दंपत्ति परेशान था इसलिए उसने विरोध भी नहीं किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन बदमाश का सुराग अब तक नहीं लगा सकी है।

चोरी गए माल की जानकारी छुपाई

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: केस दर्ज कराने के बाद वापस लेने की धमकी

इधर, (Bhopal Crime) भोपाल जीआरपी ने चोरी का एक अन्य मामला दर्ज किया है। इसकी शिकायत सीमा गौर ने की हैं। वह भोपाल से नरसिंहपुर जा रही थी। वह जब प्लेटफार्म नंबर 4 पर सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस पकड़ने के लिए पहुंची तो चढ़ते वक्त पर्स चोरी चला गया। पुलिस ने चोरी गए माल की जानकारी एफआईआर में छुपा ली है। उसने माल का विवरण नहीं बताया है।

Don`t copy text!