Video : गोवंश ले जा रहे 25 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर लगवाएं गौ माता की जय के नारे

Share

8 पिकअप वाहनों में भरकर ले जा रहे थे गोवंश, ग्रामीणों को तस्करी का शक

का़न पकड़कर लगवाएं नारे

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में गौ वंश ले जा रहे दो दर्जन से ज्यादा लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उन्हें रस्सी से बांधा गया और उठक-बैठक लगवाई गई। घटना खालवा से तीन किलोमीटर दूर सांवलीखेड़ा की हैं। जहां ग्रामीणों ने गौ-तस्करी के शक में संदिग्घ लोगों की धरपकड़ की। रस्सी से बांधकर इन लोगों को थाने ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी पिकअप वाहनों में गोवंश भरकर खालवा के वनग्राम होते हुए महाराष्ट्र के धारणी की और जा रहे थे। 8 पिकअप वाहनों से 22 मवेशी बरामद किए गए है। आरोपियों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। लिहाजा आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें थाने ले जाया गया।

YouTube video

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। गोवंश को गौशाला भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पहले भी गौ-तस्करी कर चुके है। लंबे समय से ग्रामीण उनकी तलाश में थे।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh में दो महीने बाद दर्ज हुई Gang Rape पीड़िता नाबालिग की FIR
Don`t copy text!