Bhopal News: दुकान घटाने—बढ़ाने को लेकर विवाद

Share

Bhopal News: दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराया एक—दूसरे के खिलाफ मुकदमा

Bhopal News
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के शाहपुरा इलाके में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों परिवार सरकारी पट्टे पर रहता है। दोनों कच्ची दुकान भी चलाते हैं। एक पक्ष दुकान आगे निकाल रहा था। जिसका विरोध दूसरा पक्ष कर रहा था। इसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद नौबत मारपीट पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में मारपीट का काउंटर केस दर्ज किया है।

सरकारी जमीन पर करते हैं कारोबार

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर की दोपहर लगभग 12 बजे धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत काउंटर केस दर्ज किए गए है। इसमें पहले पक्ष की तरफ से रिपोर्ट ममता मालवीय पति मांगीलाल मालवीय उम्र 50 साल ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी हेमंत साहू (Hemant Sahu) और आनंद साहू है। जबकि दूसरे मामले की एफआईआर आनंद साहू (Anand Sahu) ने दर्ज कराई है। इस प्रकरण में आरोपी मांगीलाल, सतीश, सागर और आकाश है। दोनों पक्षों की सेंट्रल बैंक के पास पट्टे वाले मकान में परिवार रहता है। दोनों पक्षों की यहां दुकानें भी हैं। ममता मालवीय अपनी दुकान बढ़ाने जा रही थी। जिस बात को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Drug Mafia Campaign: पीएचक्यू को लगता है कि इनके जेल जाने से माफिया खत्म
Don`t copy text!