Bhopal News: झांसा देकर बदमाश नकदी से भरा ब्रीफकेस ले गए

Share

Bhopal News: बैरागढ़ में कपड़ा दुकान के सामने हुई थी यह वारदात, किन्नर के मकान से चोरी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के बैरागढ़ इलाके में कपड़ा दुकान के सामने कार से ब्रीफकेस चोरी चला गया है। यह वारदात बदमाशों ने झांसा देकर अंजाम दी (Bhopal Theft News) है। इधर, एक किन्नर के मकान का ताला तोड़कर चोर माल ले गए।

तीन दिन बाद दर्ज हुआ केस

बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 10 दिसंबर की दोपहर लगभग एक बजे 639/21 धारा 379 (खुले स्थान से सामान चोरी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत त्रिलंगा निवासी यज्ञदीप भावसार पिता जगमोहन भावसार उम्र 44 साल ने दर्ज कराई है। घटना 07 दिसंबर की शाम लगभग चार बजे हुई थी। यज्ञदीप भावसार कार लेकर बेटे बाबू के साथ बैरागढ़ खरीददारी करने गए थे। वे कार पार्क करके कपड़ा दुकान चले गए थे। कार में सवार बेटे को ब्रीफकेस देखने का बोलकर गए थे। उस वक्त कार में ड्रायवर राजू पंथी भी था। तभी एक व्यक्ति आया उसने पीछे बैठे बेटे को टायर पंक्चर होने की जानकारी दी।

टोली के साथ बधाई गीत गाने गई थी

ड्रायवर टायर देखने चला गया। जबकि बेटा यह जानकारी पिता को देने चला गया। पिता—पुत्र वापस लौटे तो पिछली सीट पर रखा बैग नहीं मिला। बैग में डेबिट कार्ड, चैक, पासबुक समेत 70 हजार रुपए रखे हुए थे। इधर, तीलैया थाना पुलिस ने 10 दिसंबर की दोपहर लगभग डेढ़ बजे धारा 454/380 (दिनदहाड़े चोरी) का केस दर्ज किया है। शिकायत 24 वर्षीय नेहा (Neha) किन्नर ने दर्ज कराई है। वह बुधवारा मंडली के साथ बधाईयां लेने गई थी। वापस लौटी तो चटाईपुरा स्थित मकान का ताला टूटा मिला। घर से सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत करीब 70 हजार रुपए का माल चोरी (Bhopal Theft News) गया है। इसकी शिकायत उसने 8 दिसंबर को की थी। जिसके बाद अब एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!