गुस्साए हाथी ने पूर्व फौजी को कुचलकर मार डाला

Share

टॉर्च की रोशनी से गुस्साए हाथी ने किया हमला

फाइल फोटो

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुस्साए हाथी (Aggressive Elephant) ने एक पूर्व फौजी (ex army man) को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के सिथरा गांव में शनिवार सुबह एक जंगली हाथी ने आदिवासी ग्रामीण इरदौस लकड़ा (68) को कुचलकर मार डाला है। लकड़ा सेवानिवृत्त फौजी थे।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के छाल वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत सिथरा गांव में तड़के लकड़ा अपने घर की बाड़ी में गए थे। इस दौरान जब उन्होंने टार्च जलाई तो टार्च की रोशनी से उत्तेजित होकर जंगली हाथी ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जब घटना की जानकारी वन विभाग को मिली तब वन परिक्षेत्र के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रुप मे 25  हजार रूपए दिए गए है।

उन्होंने बताया कि इस वन खण्ड में 11 हाथियों का झुण्ड लगातार विचरण कर रहा है। इधर इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने तीन घंटे तक चक्का जाम कर धरमजयगढ़ मार्ग के यातायात को अवरूद्ध किया और वन विभाग से सुरक्षा के साथ साथ हाथियों के आमद की पूर्व सूचना, टार्च और मशाल देने की मांग की।

यह भी पढ़ें:   Chhattisgarh Crime: चोरों ने कलेक्टर को भी नहीं बख्शा, लाखों का माल बटोरा
Don`t copy text!