जानिए पूर्व मंत्री सारंग के बंगले के सामने ऐसा क्या हुआ

Share

पुलिस ने सड़क पर फिकवाई मिट्टी, घंटों सड़क पर बैरीकेड लगाकर डायवर्ट लैन से चलाया ट्रैफिक

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार में कद्दावर मंत्री रहे विश्वास सारंग का काफी जलजला होता था। उनके जन्मदिन से लेकर उनके विभिन्न धार्मिक आयोजनों के दौरान भीड़ का सैलाब लगता था। जिसे संभालने के लिए पुलिस के अफसर और कर्मचारी दो दिन पहले से योजना बनाते थे। लेकिन, सरकार हटते ही पुलिस कितनी गंभीरता से लेती हैं इसके सबूत मिले। मामला शनिवार दोपहर उनके बंगले के सामने हुई ऐसी घटना से जुड़ा है जिसमें पुलिस ने एक्शन लेने में काफी देरी दिखाई।

जानकारी के अनुसार टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित चौहत्तर बंगले में नरेला विधायक विश्वास सारंग का बंगला हैं। बंगले के सामने लिंक रोड है जिसमें काफी ट्रैफिक भी रहता है। शनिवार दोपहर नगर निगम की जेसीबी मशीन नानके पेट्रोल पंप से बोर्ड ऑफिस की तरफ जा रही थी। तभी सारंग के तीन बंगले पहले जेसीबी मशीन का ऑयल टैंक का नट लूज होकर गिर गया। यह ऑयल जेसीबी से नीचे गिरने लगा। लोगों ने जेसीबी चालक को यह बताया तो वह पूर्व मंत्री के बंगले के सामने साइड में लगाकर खड़ा हो गया। वह नीचे उतरता उससे पहले वहां चीख-पुकार मचने लगी। दरअसल, जेसीबी से गिरे ऑयल के कारण वहां से निकल रहे दो पहिया वाहनों के पहिए स्लीप होने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऐसे लगभग आधा दर्जन वाहन चालक गिरे और वे जख्मी हुए। जिसके बाद डायल-१०० को जानकारी दी गई। वह घायलों को अस्पताल ले गई तभी वहां दूसरे वाहन चालक गिर गए। यह पता चलने पर टीटी नगर थाने से दो जवानों को वहां पहुंचाया गया। जहां ऑयल गिरा उसे बैरीकेड से सुरक्षित किया गया।

यह भी पढ़ें:   कमरे में रुका रिश्तेदार पुलिस ने किया परेशान

स्टियरिंग छोड़ मिट्टी उठाई


इस सूचना के बाद पुलिस के दो जवान वहां पहुंचे। उन्होंने जेसीबी ड्राइवर को ही नीचे उतरवाया। उससे मिट्टी उठवाकर जेसीबी से गिरे ऑयल पर डलवाई गई। इस दौरान लोग यह कार्रवाई देखकर रूक भी रहे थे। दरअसल, वहां वाहनों के फिसलने के कारण कई दुर्घटना के निशान बता रहे थे कि कुछ देर पहले यहां कुछ हुआ है। कुछ लोग कारण जानना चाहते थे तो कुछ जेसीबी में जाकर रूक जा रहे थे। टीटी नगर टीआई वीरेन्द्र चौहान ने बताया कि इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।

Don`t copy text!