देखिए वीडियो में किरण बेदी पर उनकी नातिन ने लगाए क्या संगीन आरोप

Share

मेहर भरुचा बोलीं- मुझे शर्म आती है कि आप मेरी नानी हैं

नई दिल्ली: पुदुच्चेरी की गवर्नर किरण बेदी की नातिन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। किरण बेदी की नातिन का नाम मेहर भरूचा है। मेहर ने वीडियो जारी कर अपनी नानी किरण बेदी पर अपने पिता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मेहर ने बताया कि उनकी मां (किरण बेदी की बेटी) उनके पापा (किरण बेदी के दामाद) को चप्पलों से पीटती हैं, उन पर थूकती हैं और हिंसा भी करती हैं। मेहर भरूचा ने किरण बेदी पर पुलिस के जरिए अपने पिता को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।

अपने पिता को प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर ही मेहर अपने पिता के पास रहने चली गई है। दरअसल किरण बेदी ने अपनी नातिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसका जवाब देने के लिए मेहर ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी और बताया कि वह अपने पिता के साथ सुरक्षित है और खुश है। वीडियो में मेहर ने यह भी कहा कि वह अपने पिता के साथ ही रहना चाहती है।

मेहर ने वीडियो में यह भी कहा कि जब मां-बाप के बीच झगड़ा चल रहा था तब किरण बेदी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया था कि वह पति-पत्नी के बीच नहीं आना चाहती हैं लेकिन अब वो पुलिस का इस्तेमाल करके उसके पिता और उनके दोस्तों को परेशान कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:   The TIT College Story: छात्राओं के लिए बनाई जाने वाली विशाखा कमेटी समेत अन्य सुरक्षा के सवाल पर चुप्पी
Don`t copy text!