Bhopal Road Mishap: सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत, पिता गंभीर

Share

बारहवीं का पेपर देकर बाइक से जा रहा था घर

Bhopal Road Accident
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क दुर्घटना (Bhopal Road Accident) में एक युवक की मौत हो गई। वह बारहवीं का पेपर देकर घर जा रहा था। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर, एक अन्य सड़क दुर्घटना (Bhopal Road Accident Case) में हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। हादसे में मौत का यह मामला एक पखवाड़े पहले का है।

गुनगा थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि दुर्घटना 11 जून की शाम 5 बजे बजे हुई थी। घटना खरनाबड़ सेमरी के पास कार की टक्कर से हुई थी। बाइक पर सवार आकाश राजपूत (Akash Rajput) पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 18 साल थे। हादसे में आकाश राजपूत की मौत (Akash Rajput Death Case) हो गई। आकाश का 12वीं का पेपर था। वह स्कूल से घर जा रहा था। हादसे में आकाश के पिता पिता लक्ष्मण सिंह गंभीर रुप से जख्मी है। पुलिस ने आकाश के मौसा त्रिलोक सिंह (Trilok Singh) की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इधर, खजूरी सड़क थाना पुलिस ने 11 जून की सुबह बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना मोटल शिराज के सामने 30 अप्रैल को हुई थी। इस हादसे में मनीषा पवार (Manisha Pavar) पति सुरेश उम्र 35 साल की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया था। जिसकी जांच के बाद यह प्रकरण दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: एसबीआई अफसर बनकर सायबर फ्रॉड
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!