बांटने के लिए भाजपा के खाते से निकाले गए 8 करोड़ रुपए, पुलिस ने किए जब्त

Share
फाइल फोटो

भाजपा पर उठे सवाल, क्या ऐसे ही मिलेगा कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा?

हैदराबाद। पुलिस ने भाजपा की प्रदेश इकाई के बैंक अकाउंट से निकाले गए 8 करोड़ रुपए जब्त किए है। सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने 8 करोड़ रुपए नगद निकालने के लिए चैक पर साइन किए थे। हैदराबाद पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्होंने एक कार से दो 2 करोड़ रुपए जब्त किए थे और दो लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये पैसा उन्हें नंदीराजु गोपी नामक व्यक्ति ने इंडियन बैंक की नारायणगुडा शाखा में दिया था। जब पुलिस बैंक में पहुंची, तो वहां नंदीराजु गोपी 6 करोड़ रुपये लेकर बैठा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। नंदिराजु गोपी भाजपा के कार्यालय सहायक है। पुलिस ने इस मामले में कुल सात लोगों को हिरासत में लिया है।

इसी चैक से निकाले गए थे रुपए

पुलिस का कहना है कि मामला ये नहीं है कि पकड़ी गई नकदी “काला धन” है, क्योंकि इसे बैंक खाते से निकाल लिया गया है, बल्कि मामला ये है कि इस समय भाजपा को इतनी भारी मात्रा में नकदी की आवश्यकता क्यों है।

पत्रकारों से बात करते हुए, भाजपा प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने पुष्टि की कि नकदी पार्टी की है। हालांकि उन्होंने इस बात के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने वाली पार्टी को इस हद तक नकदी का उपयोग कैसे करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के सेवा प्रदाताओं को भुगतान करने के लिए पैसे निकाले गए थे।

“यह विशुद्ध रूप से टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति)  की एक राजनीतिक साजिश है और हम इस भ्रामक व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। जिसका उद्देश्य जनता को गुमराह करना है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा ने कोई कानून नहीं तोड़ा है और चुनाव आयोग के किसी भी दिशानिर्देश का उल्लंघन नहीं किया है’

यह भी पढ़ें:   हरियाणा के कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज

लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में करोड़ों रुपए की नकदी और शराब पकड़ी जा रही है।

Don`t copy text!