नवरात्रि में चिकन बनाने को कहा तो पत्नी ने खाया जहर, पति ने भी जहर खाकर दी जान

Share
प्रतीकात्मक फोटो

खीरी। जरा सी बात पर हुए झगड़े ने ए​क हंसता—खेलता परिवार खत्म कर दिया। मामला उत्तर प्रदेश के खीरी का है। यहां नवरात्रि में चिकन बनाने पर विवाद हुआ और पति-पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। शराब के नशे में घर आए पति ने चिकन बनाने की फरमाइश की, तो पत्नी ने नवरात्रि का हवाला देते हुए इनकार किया। इस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े से परेशान पत्‍नी ने जहर खा लिया। होश आया तो पति को अपनी गलती का अहसास हुआ। इसके बाद उसने भी जहर खा लिया, जिससे उसकी भी जान चली गई। इस दंप​ती के तीन बच्‍चे अब अनाथ हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम को राजेपुर निवासी 50 वर्षीय आनंद विहारी वर्मा रात में शराब के नशे में घर आया। उसने अपनी पत्‍नी फूलम‍ती से चिकन बनाने की फरमाइश की। फूलमती के इनकार करते हुए कहा कि अभी नवरात्रि चल रहे हैं। इस समय घर में चिकन नहीं बना सकते। इस पर आनंद विहारी खुद किचन में घुसकर चिकन बनाने लगे। पति-पत्‍नी के बीच इस बात पर विवाद हो गया। आखिर फूलमती ने जहर खा लिया।

पत्नी के जहर खा लेने से उसकी सांसें थम गई। इस के बाद आनंद विहारी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने भी जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्‍टमॉर्टम के बाद बुधवार शाम को दोनों के बच्‍चों को उनके माता-पिता के शव सौंप दिए। यह घटना मंगलवार को खीरी जिले में मितौली ब्‍लॉक के राजेपुर गांव में हुई।

यह भी पढ़ें:   Lucknow Acid Attack Warning: शादी से मुकरी तो सिरफिरे ने धमकाया

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोनों की 30 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के तीन बच्‍चे थे- दो लड़के और एक लड़की। उनकी 26 वर्षीय बेटी शीलू सीतापुर में अपने पति के साथ रहती है। दोनों बेटे अजित और ललित दूसरे जिलों में नौकरी करते हैं। पुलिस को दोनों की मौत की सूचना शीलू ने दी।

पुलिस के मुताबिक, ‘मंगलवार रात को शीलू को उसके पिता आनंद विहारी ने फोन करके बताया कि उसकी मां ने जहर खाकर जान दे दी है और मैं भी जहर खाकर जान देने जा रहा हूं। शीलू ने फौरन अपने चाचा को फोन किया जो आनंद विहारी के पड़ोस में ही रहते थे। शीलू खुद भी अपने पति के साथ खीरी के लिए चल दी।’

शीलू के चाचा ने कुछ पड़ोसियों की मदद से आनंद विहारी और उनकी पत्‍नी को अस्‍पताल पहुंचाया। डॉक्‍टरों ने बताया कि फूलमती की पहले ही मृत्‍यु हो चुकी है वहीं आनंद विहारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मितौली पुलिस स्‍टेशन के एसएचओ ने बताया कि मृत दंपती अकेले ही रहते थे। शीलू के मुताबिक, उसकी मां नवरात्र के व्रत रखती थीं। जब पिता ने उन्‍हें जबरन चिकन बनाने को कहा तो उन्‍हें धक्‍का पहुंचा होगा। वहीं पड़ोसियों का कहना था कि दोनों सामान्‍य दंपती की तरह रहते थे और उन्‍हें कभी झगड़ते नहीं देखा। इस घटना से पड़ोसी भी हैरान हैं।

Don`t copy text!