Ludhiyana Murder: महिला की हत्या कर शव पंखे से लटकाया

Share

सात महीने से लिव इन रिलेश्नशिप में रह रहा था आरोपी, आरोपी हुआ फरार

Ludhiyana Murder
सांकेतिक चित्र

चंडीगढ़। पुलिस को एक महिला की लाश फंदे पर लटकी मिली है। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या (Ludhiyana Murder) करने के बाद शव फंदे पर लटकाया गया है। बेरहमी से हुई हत्या (Ludhiyana Brutal Murder) का यह मामला पंजाब (Punjab Crime) राज्य के लुधियाना (Ludhiyana Crime) जिले का है। आरोपी फरार है जो महिला के साथ ही लिव इन रिलेशन (Live In Relation Suspected Death) में रहता था। महिला ने पहले पति को तलाक दे दिया है। फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो सकेगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियों को रवाना कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि लुधियाना जिले के हंस नगर में सोमवार एक महिला का शव पंखे से लटका मिला था। शव अमृतपाल कौर (Amritpal Kour Death) 32 साल का था। पुलिस ने अमृतपाल की जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि मनजीत सिंह (Manjeet Singh) से उसकी पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ साल तक उसके पति के साथ वह रहती थी। उसकी मुलाकात रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) से हुई थी। दोनों की मुलाकात इतनी बढ़ गई की मृतका उसके प्रेेमी रमनदीप के साथ रहने लगी। इससे पहले उसने पति को तलाक दे दिया था। महिला पिछले सात महीने से रमनदीप के साथ रह रही थी। वह दोनों गली नबंर 9 हंस नगर में रहते थे। घटना वाले दिन महिला के घर का गेट खुला हुआ था। पड़ोसियों ने महिला को आवाज लगाई थी। पर वह घर से बाहर नहीं आई थी। जिसके बाद महिला को घर के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि उसकी लाश पंखे से लटकी हुई है।
लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि महिला जिस व्यक्ति के साथ रह रही थी। वह भी घर से लापता है। महिला की शव मिलने के बाद पुलिस यह आशंका जता रही है कि जरूर महिला की हत्या कर शव को पंखे से लटकाया होगा। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी व्यक्ति की तलाश में पुलिस जगह—जगह छापे मार रही है। पुलिस का कहना है कि वह आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

यह भी पढ़ें:   Punjab Acid Attack: तीन साल तक बंधक बनाकर नाबालिग से दुष्कर्म, भागने पर तेजाब फेंका

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!