5 रुपए के लिए बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या

Share

ऑटो ड्राइवर था बुजुर्ग, सीएनजी भरवाते वक्त हुआ विवाद

Bhopal Crime
सां​केतिक चित्र

मुंबई। Elderly Man Beaten to Death देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 5 रुपए के लिए एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सीएनजी स्टेशन पर 5 रुपए के लिए हुए विवाद में स्टेशन कर्मचारी बुजुर्ग पर टूट पड़े। घटना बोरिवली के सीएनजी स्टेशन की है। मंगलवार शाम 68 वर्षीय रामदुलार सरजु यादव अपने ऑटो में गैस भरवाने पहुंचे थे। उन्होंने अपने बेटे संतोष को भी फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने एजेंसी को बताया कि रामदुलार ने अपने ऑटो में फुल टैंक गैस भरवाई। जिसका बिल 205 रुपए हुआ था। रामदुलार ने गैस स्टेशन के कर्मचारी को 500 रुपए का नोट दिया था। 205 रुपए काटने के बाद रामदुलार को 295 रुपए वापस मिलने थे। लेकिन कर्मचारी संतोष जाधव ने उन्हें 290 रुपए ही वापस दिए। रामदुलार ने 5 रुपए मांगे तो संतोष विवाद करने लगा। गाली गलौच करने के बाद संतोष ने अन्य कर्मचारियों के साथ रामदुलार को पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान रामदुलार का बेटा भी पहुंच गया था, उसके साथ भी मारपीट की गई।

यह भी पढ़ेंः पत्नी, बेटे समेत सलाखों के पीछे भेजे गए सपा सांसद आजम खान

मारपीट में रामदुलार गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर नामदेव शिंदे ने 5 कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Pune Wall Collapse : झुग्गियों पर गिरी दीवार, 4 बच्चों समेत 15 की मौत
Don`t copy text!