Bhopal News: नाबालिग समेत दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Share

Bhopal News: पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान नाबालिग समेत दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले थाने में पहुंचे हैं। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News)  शहर के अवधपुरी और टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण मौत को लेकर अभी वजह साफ नहीं हो सकी है।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार अवधपुरी स्थित अमरावद खुर्द (Amrawad Khurd) गांव में अशोक अहिरवार (Ashok Ahirwar) पिता राम सिंह अहिरवार उम्र 22 साल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसे 21 जनवरी की सुबह लगभग आठ बजे पिता राम सिंह अहिरवार (Ram Singh Ahirwar) ने फंदे पर लटका पाया। अशोक अहिरवार मजदूरी करता था। इस मामले में अवधपुरी थाना पुलिस ने मर्ग 04/26 कायम कर लिया है। इसी तरह टीटी नगर (TT Nagar) थाना क्षेत्र स्थित ओल्ड एमएलए क्वार्टर के पास दशहरा मैदान के नजदीक झुग्गी में रहने वाले किशन मानकर (Kishan Mankar) पिता रामकिशन मानकर उम्र 17 साल ने फांसी लगा ली। उसे भी पिता रामकिशन मानकर ने(Ramkishan Mankar)  21—22 जनवरी की दरमियानी रात लगभग दो बजे फंदे पर लटका देखा था। पिता उसे साडी का फंदा काटकर जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित करके पुलिस को घटना की सूचना दे दी थी। अवधपुरी और टीटी नगर पुलिस ने फिलहाल मर्ग 12/26 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Traffic News : नियम तोड़ने पर रोका तो अभद्रता पर उतर आए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!