Bhopal Murder News: संपत्ति विवाद पर हत्या

Share

Bhopal Murder News, चौबीस घंटे तक जिस प्रकरण को मारपीट का नहीं माना उसमें अचानक हत्या की धारा लगा दी गई

Bhopal Murder News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। संपत्ति विवाद पर भोपाल (Bhopal Murder News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा इलाके में एक व्यक्ति की पीट—पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में घटना का समय और हत्या की एफआईआर में लगभक पूरा एक दिन का अंतर है। यानि साफ है कि थाना स्तर पर इस प्रकरण को गंभीरता से लेने में चूक हुई। बहरहाल, सारे अधिकारी कुछ इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं जैसे अंदरुनी कोई जांच ही नहीं चल रही है।

यह है घटना का ब्यौरा

 पुलिस के अनुसार गुनगा (Gunga) थाना क्षेत्र में काछी बरखेड़ा है। यहां रहने वाली वयोवृद्ध महिला की चौदह एकड़ जमीन है। जिसमें चार हिस्से हुए थे। सबसे छोटे बेटे 46 वर्षीय बनवारी सिंह ठाकुर (Banwari Singh Thakur) को उसकी मां के हिस्से की जमीन मिली थी। जिस पर उसके बड़े भाईयों विक्रम सिंह ठाकुर (Vikram Singh Thakur) और भुजबल सिंह ठाकुर (Bhujbal Singh Thakur) ने कब्जा कर लिया था। इसी विवाद को लेकर 25 जून की रात लगभग आठ बजे भाईयों के बीच खूनी संग्राम हुआ था। जिसमें गंभीर रूप से जख्मी बनवारी सिंह ठाकुर की 26 जून की सुबह लगभग सात बजे मौत हो गई। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने 26 जून की रात लगभग साढ़े नौ बजे हत्या का प्रकरण 145/25 दर्ज कर लिया। यह प्रकरण मृतक की पत्नी समीक्षा ठाकुर (Samiksha Thakur) की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपी भुजबल सिंह ठाकुर, उसके भाई विश्राम सिंह ठाकुर (Vishram Singh Thakur) और भुजबल सिंह ठाकुर के बेटे मनीष ठाकुर (Manish Thakur) को बनाया गया है। भुजबल सिंह ठाकुर भी चाकू लगने से जख्मी हुआ था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी छात्र की मौत 
Don`t copy text!