Bhopal News: तीन सप्ताह बाद दो सगे भाई सीखचों के पीछे पहुंचे, गिरफ्तारी से एक सप्ताह पहले पांच हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ

भोपाल। हत्या के प्रयास में फरार दो आरोपियों को भोपाल (Bhopal News) शहर की गोविंदपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों सगे भाई है जिन पर एक सप्ताह पूर्व ही गिरफ्तारी कराने पर पांच-पांच हजार रुपए के ऐलान का आदेश जारी हुआ था। हालांकि पुलिस अभी तक हमले की वजह को नहीं बता सकी है।
चाकू से किया था जानलेवा हमला
जानकारी के अनुसार हमले में अरुण गोस्वामी (Arun Goswami) पिता गौरी शंकर गोस्वामी उम्र 36 साल बुरी तरह से जख्मी है। वह बरखेड़ा में स्थित नेहरू मार्केट (Nehru Market) के नजदीक रहता है। वह इंदौर (Indore) की हिंदवेयर कंपनी में प्लंबर का काम करता है। अरुण गोस्वामी पर चाकू से वार करके जानलेवा हमला 19 अक्टूबर को हुआ था। जिसमें पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया था। आरोपी दो सगे भाई वीरेंद्र तोमर (Virendra Tomar) और रोहित तोमर (Rohit Tomar) हैं। दोनों बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) स्थित पंचपीर नगर में रहते हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डीसीपी जोन-2 कार्यालय से 06 नवंबर को पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ था। पुलिस ने दोनों सगे भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।