Bhopal News: चोरों ने एक सप्ताह के भीतर तीसरे मंदिर में की वारदात

Share

Bhopal News: पूर्व में दर्ज चोरी और झपटमारी के मामले में पुलिस अभी भी खाली हाथ

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। प्रदेश में जन्माष्टमी से धार्मिक कार्यक्रम शुरु हो गए हैं। जिस कारण शहर के कई इलाकों में पुलिस की तरफ से निगरानी करने दावा किया जा रहा है। लेकिन, एक सप्ताह के भीतर में चोरों ने भोपाल (Bhopal News) शहर के मंदिरों को निशाना बनाया है। इसके अलावा मंदिर में एक महिला के मासूम बच्चे के गले से सोने की हाय छीनी जा चुकी हैं। हालांकि किसी भी प्रकरण में अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है।

इन मंदिरों में हुई वारदात

पुलिस के अनुसार चोरी की पहली वारदात कोलार रोड (Kolar Road) थाना क्षेत्र स्थित ग्राम शोभापुर के हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में हुई थी। जिसकी रिपोर्ट महेश लोधी (Mahesh Lodhi) पिता हरिसिह लोधी उम्र 38 साल ने दर्ज कराई थी। वह पूर्व जनपद सदस्य है। चोरी की वारदात 14 अगस्त को हुई थी। यहां से भगवान के श्रृंगार करने वाले आभूषण चोरी हुए थे। चोरी की दूसरी वारदात भी सर्वधर्म कॉलोनी में हुई। इस मामले की शिकायत सुरेश कुमार प्रजापति (Suresh Kumar Prajapati) पिता एमएस प्रजापति उम्र 50 साल ने दर्ज कराई। वे पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं। चोरों ने 19 अगस्त को खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) के भीतर से बैग चोरी कर लिया। यह बैग नीचे रखकर भगवान की अर्चना कर रहे थे। बैग में मोबाइल एटीएम, ब्लूटूथ अन्य सामान रखे थे। इससे पहले चोरी की तीसरी वारदात छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना क्षेत्र स्थित में हुई थी। इस मामले की रिपोर्ट 16 अगस्त को दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा कोहेफिजा (Kohefiza) थाना क्षेत्र स्थित गुफा मंदिर में चार साल के बच्चे के गले से सोने का हाय छीनकर चोर भाग गए थे। यह वारदात सावन के अंतिम सोमवार को हुई थी। जिसमें अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फूड स्टॉल लगाने वाली युवती के साथ बलात्कार 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!