Bhopal News: मंत्रियों के सरकारी बंगलों के पास चोरी की वारदात, नकदी 25 हजार रुपये चोरी

भोपाल। चौहत्तर बंगले पर प्रदेश के मंत्री, सांसदों और विधायकों के सरकारी निवास हैं। इसी निवास के नजदीक वन विभाग की संजीवनी क्लीनिक हैं। इसकी खिड़की तोड़कर भीतर घुसे चोर नकदी ले गए। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की टीटी नगर थाना पुलिस गुपचुप तरीके से कर रही है। दरअसल, पुलिस ने चोरी होने की जानकारी मीडिया के साथ साझा ही नहीं की है।
सुबह स्टाफ पहुंचा तो सामान बिखरा मिला
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार लिंक रोड नंबर एक पर संजीवनी क्लीनिक (Sanjivni Clinic) हैं। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई अन्य वीआईपी मंत्रियों के सरकारी निवास पास में हैं। इस क्लीनिक में 21 अगस्त की रात को डॉक्टर शबाना (Dr Shabana) ताला लगाकर घर चली गई थी। अगली सुबह स्टाफ वहां पहुंचा तो भीतर सबकुछ सामान बिखरा था। संजीवनी क्लीनिक से नकदी 25 हजार रुपये चोरी गए हैं। इसमें से 12 हजार रुपए गोदान पात्र में रखे थे। टीटी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में 22 अगस्त की शाम लगभग साढ़े छह बजे प्रकरण 586/25 दर्ज कर लिया है। थाने में प्रकरण चेतराम मीणा (Chetram Meena) पिता मोतीलाल मीणा उम्र 24 साल ने दर्ज कराई है। वे कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित लाल घाटी के नजदीक सुखमनी टॉवर (Sukhmani Tower) में रहते हैं। चेतराम मीणा संजीवनी क्लीनिक में मैनेजर हैं। पुलिस की तरफ से सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम किया जा रहा है। पता चला है कि वारदात करने वाले संदेही तुलसी नगर (Tulsi Nagar) स्थित सेकंड बस स्टाफ की तरफ से आए थे। फिर जंगल के रास्ते भीतर घुसे थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।